🔴 अपना NETWORK स्थापित कीजिए...
"5 COMPANY बदल चुका हूँ, भगवान जाने, कौन सी COMPANY में लाखों करोड़ों कमाऊंगा “
एक आदमी सड़क पर खड़ा होकर यह सब चिल्ला रहा था।।
मैंने पूछ लिया कि एक COMPANY में कितने समय तक काम किया ??
उसने कहा, पूरे 1 साल तक...
मैंने पूछा सीखने में कितना वक्त लगाया ?
उसने कहा, अजी सीखना क्या है? बस लोगों को जोड़ना ही तो है।
तब मैंने सोचा जो लोग आज NETWORK MARKETING के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं कहीं उनमें से अधिकांश लोग इन महाशय की तरह ही तो नही है?
दुनिया की किसी भी NETWORK MARKETING में प्रवेश करने का रास्ता बेहद आसान है। आप चाहें तो रोजाना एक COMPANY को JOIN कर सकते हो और बहुत से लोगों के लिए यह एक FATION की बात है।
COMPANY JOIN करने में चूक एक बार हो सकती है लेकिन बार बार COMPANY बदलना गलती पर गलती कहलाता है।
अगर, ये महाशय ऐसा कर रहे हैं तो दरअसल इनका मन स्थिर नही है।। ना तो ये समझदार हैं और ना ही किसी अन्य को समझाने योग्य...
इन्होंने NETWORK MARKETING को जादू की छड़ी समझा है जो इनको एक साल में धनवान बना देगी।
हालांकि इस व्यापार में कम समय में भी धनवान बनना संभव है लेकिन उसके लिए आपको NETWORK बनाने के नियम पता होना चाहिए।
NETWORK MARKETING अपने आप में बहुत ही ईमानदार व्यापार है। अगर शर्ते आपके अनुसार हो तो यह आपको एक राजा की तरह रुतबा दिला सकती है।
लेकिन इसके लिए आपको भी ईमानदारी से इसके बुनियादी बातों को समझते हुए एक विशाल NETWORK की स्थापना करनी है।
एक आदमी बहुत सारा काम करे उससे अच्छा है बहुत सारे लोग एक TEAM के रूप में थोड़ा थोड़ा काम करे, यही NETWORK MARKETING है।
साथ ही NETWORK MARKETING एक ऐसा मौका है जहां आप अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हो और जितना चाहे ऊंची उड़ान भर सकते हो। यहां आप किताबी पढ़ाई नही बल्कि जीवन के उतार चढ़ावों से रूबरू होते हो। कहा जाए तो एक रोमांचक जीवन आप इस व्यापार में रहते हुए जी सकते हो। जहाँ रोजाना एक नई चुनौती आपके जीवन का रोमांच बढ़ा देती है।
आगे और भी बाते आपसे होती रहेंगी ।।
🔴 SHARWAN KUMAR SAINI 🔴
CHAMPION NETWORK PRIVATE LTD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें