👉 वे लोग जो JOIN हो जाते हैं..परन्तु काम नहीं करते ।
➡😀.जैसे हमारे पाँचों ऊँगली बराबर नहीं होते वैसे ही सारे आदमियों के सोच बराबर नहीं होते ।
➡😀. सब के JOIN करने का कारण तथा सब की परेशानी बराबर नहीं होता ।
➡😀.कुछ लोग FREE JOINING जानकर, बिना सोचे, बिना PLAN समझे JOIN हो जाते हैं ।जो कुछ जानता ही नहीं वो क्या करेगा ?
➡😀. कुछ पाने की आशा या कुछ खोने का डर आदमी को काम करने को प्रेरित करता है । जिसके पास ये दोनों ही नहीं(पैसे वाले YOUTH) वो काम नहीं करेगा ।
➡😀.जब तक आदमी को ये पता नहीं कि उसे क्या चाहिए, तब तक वो काम नहीं करता, या करता भी है तो पूरे मन से नहीं ।
➡😀. जब तक आदमी ये नहीं समझ पाता कि उसको जो चाहिए, उससे कहीं ज्यादा यहाँ से मिल सकता है, तब तक वो काम नहीं करता ।
➡😀. आजकल के NEGATIVE माहौल मे कुछ लोग बार-बार कोशिश करके इतने निराश हो चुके हैं कि वो विश्वास ही नहीं कर पाते कि उनका मनचाहा SUCCESS वो कभी हासिल भी कर पाएँगे ।
➡😀.आपका कोई RELATIVE या दोस्त आपको ना नहीं कह सका और आपका मन रखने को JOIN कर लिया । वो काम करेगा क्या?
➡😀.कुछ लोग ये सोचते हैं कि, हम काम नहीं करेंगे तो UPLINE को कोई ACHIEVEMENT नहीं होगी, UPLINE को थोड़ा REQUEST करने दो..फिर काम करेंगे ।
➡😀 NETWORK BUSINESS मे UPLINE पेड़ के जड़ की तरह है और DOWNLINE पेड़ के डालियाँ ।जड़ मजबूत है तो डाल के टूटने, कटने पर नये डाल आ जाएँगे । इस बात को ना समझकर कुछ लोग UPLINE से दूर रहते हैं जैसे कोई कर्मचारी BOSS से दूरी रखते हैं ।लेकिन यहाँ कोई BOSS नहीं है ।
➡😀.कुछ लोग दुसरों के SUCCESS की WAIT करते हैं, कहते हैं...पहले तुम करके दिखाओ ।
➡😀. आदमी अनुकरण प्रिय है ।आप काम करते रहिए और ACHIEVEMENT होने पर सो हुए आपके शेर जग जाएँगे और वे भी काम करने लग जायेंगे
➡😀.सबसे बडी बात, हम किसीको काम करने या ना करने के लिए वाध्य नहीं कर सकते । इन कारणों के अलावा भी अन्य कई कारण हो सकते हैं ।
➡😀. कारणों को समझ कर कोशिश करते रहना, MESSAGE PASS करते रहना है ।अपना काम, NEW JOINING करते रहना है । खुदको करना है, करते रहिए ।
➡😀.अपना कर्म करते चलिए ......कर्म का फल अवश्य मिलेगा ।
SHARWAN KUMAR SAINI
CHAMPION NETWORK PRIVATE LTD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें