CHAMPCASH से पैसे बैंक अकाउंट में कैसे निकाले?
दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे है कि CHAMPCASH से पैसे कैसे निकाले | अगर अपने अभी तक CHAMPCASH इनस्टॉल नहीं किया है. | तोह आप मेरी पोस्ट CHAMPCASH से पैसे कैसे कमाए पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते है |
CHAMPCASH से पैसे निकलना आसान है.| आपके CHAMPCASH पर कमाए गए रूपये को आप अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते है |
CHAMPCASH से पैसे निकालने के लिए आप निचे दिए गए स्टेपस को फॉलो करते जाये|
सबसे पहले आप CHAMPCASH ऐप्प खोले और मेनू बार के आइकॉन पर क्लिक करे |
अब REDEEM ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना पासवर्ड डाले |
अब आपके सामने पैसे निकालने के लिए BANK REDEEM का ऑप्शन आयेगा |
BANK REDEEM - इस ऑप्शन कि सहायता से आप अपनी कमाई हुई मनी को अपने बैंक अकाउंट में भी डाल सकते है | इसके लिए आपके चैम्पकैश अकाउंट में कम से कम $ 5 कि कमाई होनी चाहिए | जब आपके अकाउंट में $5 से ज्यादा हो जाये तो सबसे पहले आपको वहां पर UPLOAD NOW के बटन पर क्लिक करके अपना नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड डालना होगा तथा पैन कार्ड, ID प्रूफ और पासबुक के फर्स्ट पेज की फोटो अपलोड करनी होगी | यह प्रोसेस सिर्फ एक बार ही कराया जाता है | फिर आप अपने पैसे निकाल सकते है |
CHAMP SHARWAN KUMAR SAINI
CHAMPION NETWORK PRIVATE LTD
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें